प्रधानमंत्री
सुरक्षा बीमा योजना
Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana
प्रधानमंत्री जनधन
योजना के साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति
बीमा योजना भी शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत 18 से 70 वर्ष की आयु
वाले खाता धारको को विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये तक की बीमा राशि दी जायेगी। बीमा की अवधि 1 जून से 31 मई तक होती है, इसका वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये है। इसी
तरह से सभी बचत बैंक खाता धारक जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है उनके
लिए 2 लाख रुपये तक का जीवन
बीमा 330/- रुपये के वार्षिक
प्रीमियम पर उपलब्ध करवाया गया है। यह राशि खाता धारक को देने को प्रावधान है।
इसमें भी बीमा की अवधि 1 जून से 31 मई तक रहती है।
कोई भी खाता धारक
केवल एक खाते के द्वारा ही इस योजना का लाभ ले सकता है। प्रीमियम की राशि को खाता
धारक के बचत खाते से बैंक द्वारा ‘आटो डेबिट‘
सुविधा द्वारा ही दी जायेगी।
अटल पेंशन योजना
जनधन योजना और
बीमा योजना के साथ ही सर्वसाधारण हेतु ‘अटल पेंशन योजना‘ भी प्रांरभ की गई
है। जिसके तहत 21 वर्ष की आयु से
एक निश्चित राशि हर महीने जमा करवाने पर 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद जीवन पर्यन्त रुपये 5,000/- मासिक पेन्शन पाने का अधिकार होगा। हर महीने
जमा राशि पर ब्याज सहित कुल राशिा 1 लाख 70 हजार रुपये पेंशन धारक की मृत्यु के पश्चात्
उसके द्वारा द्वारा नामित उसके परिवार के सदस्य को दे दिये जायेंगे। इस तरह इस
योजना के द्वारा हर नागरिक एक छोटी राशि हर महीने बचाते हुए अपने बचत को
वृद्धावस्था के लिए सुरक्षित कर सकता है, वहीं उस बचत से एक बड़ी राशि उसकी मृत्यु के पश्चात् उसके परिवार के भरण-पोषण
के लिए पर्याप्त होती है।
इस योजना के
आलोचक कहते हैं कि अब से 40 वर्ष बाद मात्र 5000/-
रुपयो मेें जीवन यापन नहीं हो सकेगा। जिस त्रीव
गति से आज महँगाई बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह
राशि बहुत कम है। लेकिन फिर भी यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए
उपयोगी सिद्ध होगी जिन्हें वृद्धावस्था में विपन्न्ता में जीवन जीना पड़ता है।
वर्तमान
प्रधानमंत्री जी की सोच ‘सभी को साथ,सभी का विकास‘ है। इस दृष्टि से इस योजना की आलोचना नही होनी चाहिए। और इस
योजना के उद्देश्य की सराहना करनी चाहिए।
0 Comments