सीनियर्स के लिए भाषण
Speech for Seniors 

सीनियर्स की विदाई के लिए आयोजित इस कार्यक्रम उपस्थित सभी सम्मानीय शिष्टजनों को शुभ संध्या। आज इस अवसर पर, आप सभी की इस खूबसूरत उपस्थिति के लिए धन्यवाद। मैं, आदित्य शर्मा, एम.सी.. 5वें सेमस्टर का छात्र हूँ। मुझे सभी जूनियर्स की ओर से इस कार्यक्रम पर, विदाई भाषण देने के लिए चुना गया है। यह हम सभी जूनियर्स के लिए यह एक दुख का क्षण है कि, हम सभी अब अपने सीनियर्स की छत्र छाया से अलग हो जाएगें, हालांकि हमारे सीनियर्स के लिए बहुत खुशी का भी क्षण है कि, उनकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी और वे अपना कैरियर उज्ज्वल और सफल बनाने के लिए आई.टी. कम्पनियों से जुड़ेगें। मैं यहाँ, अपने प्रिय सीनियर्स के विदाई कार्यक्रम पर भाषण देते हुए खुद को बड़ा भाग्यशाली मानता हूँ। यह मुझे ऐसा महसूस करा रहा है जैसे, हम कल ही अपने सीनियर्स से मिले हों और कितनी जल्दी ये 3 साल का समय खत्म हो गया। अब यह समय अपने सीनियर्स को इस कॉलेज से विदाई देने का है। उन्हें अलविदा कहना बहुत दुख दे रहा है हालांकि ये हमें कहना पड़ेगा क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है कि, हम उन्हें अच्छे से और खुशी से विदा करें। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि, मैं अपने उन सीनियर्स के लिए विदाई भाषण दे रहा हूँ, जिन्होंने मेरी 2 साल तक अभिभावकों की तरह देखभाल की है। हमारे सीनियर्स ही वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमें इस संघर्षपूर्ण वातावरण में, घर और अपने करीबी और प्रिय व्यक्तियों से दूर कैसे जीते हैं, सिखाया। हमारे सीनियर्स घर से दूर हमारे सबसे अच्छे अभिभावक बनते हैं। जब भी हम बीमार होते हैं, तो वे हमारे लिए छात्रावास के कमरे में सभी वस्तुओं को उपलब्ध कराते हैं (दवा से लेकर डॉक्टर तक) वे वास्तव में, घर में हमारे बड़े भाई की तरह होते हैं। कॉलेज परिसर और छात्रावास में उन्हें और उनके कठिन कार्यों को भूलना हमारे लिए आसान नहीं है। हम सभी आप सब को बहुत याद करेगें और हमेशा आपको अपने दिलों में रखेगें। ऐसा हो कि, हम शायद कभी भविष्य में कॉलेज के बाहर मिले या शायद नहीं भी हालांकि, आपके साथ सभी अच्छी और बुरी यादें हमारे दिलों में रहेंगी। हमने एक साथ किसी कार्यक्रम के, त्योहार, समारोह आदि के आयोजन पर बहुत आनंद किया है। आपकी दोस्ती हमारे लिए सबसे बड़ा तौहफा है और हमेशा के लिए एक कीमती चीज है। हम में से कोई भी ये नहीं जानता कि, हमारा जीवन हमें कहाँ ले जाएगा हालांकि, कठिन परिश्रम और काम के लिए प्रतिबद्धता हमारे लक्ष्य तक पहुँचने में सक्षम करेगी। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। धन्यवाद।