ऑफिस
के लिए फेयरवेल स्पीच
Farewell Speech for Office
सुप्रभात आप सभी को आशा करता हूँ आप सभी ठीक हैं। यहां उपस्थित होने के लिए आप सभी को धन्यवाद।
आज इस कंपनी में मेरा यह सबसे कठिन दिन है। जरा सोचिये आप घर से दफ्तर के लिए निकलते हैं और अचानक आपको पता चलता है कि आज यह आपका दफ्तर में आखिरी दिन है। मुझे पता है कि यह फैसला मेरा है लेकिन हालात और भावनाओं की स्थिति कुछ ऐसी है कि इस कंपनी को छोड़ते हुए मुझे इतनी उदासीनता हो रही है। मेरे ज़ेहन में इस कंपनी से जुड़ी कई यादें हैं। मुझे अभी भी वह दिन याद है जब मैं पहली बार मेरी डेस्क पर बैठा था और मेरे औपचारिक परिचय के बाद मुझे काम आवंटित किया गया था। उन पुराने दिनों की स्मृति वाकई याद करने योग्य है और आज का दिन एक और दिन है जो अवर्णनीय भावनाओं को जन्म दे रहा है।
"अलविदा" कहना वास्तव में कठिन है लेकिन अब समय ऐसा कहने का आ गया है। मैं इस अवसर पर इस कंपनी से प्राप्त समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं और आपको सभी को यह बताना चाहता हूँ की वास्तव में जिस मैत्रीपूर्ण और उत्साहवर्धक वातावरण में मैंने यहां काम किया है उसका मैंने आनंद उठाया है। बोर्ड के निदेशक, बॉस और इस कंपनी के अन्य सभी लोगों को इसके के लिए धन्यवाद। मुझे यहाँ काम करना काफी प्रेरणादायक लगता है। जब भी मेरे व्यापार या परिवार के बाहर दूसरों की समस्या को हल करने की बात आती है तो मैं बड़ा सोचने की कोशिश करता हूं और इसके परिणामस्वरूप रचनात्मक ऊर्जा के साथ काम करता हूँ। मेरी यात्रा काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। ख़ुशी-उदासी के क्षण, अकेलेपन और भीड़ से भरे दिन आदि। सचमुच मैंने यहाँ कुछ अविश्वसनीय चीजों का सामना किया है। अपनी यात्रा के दौरान मैंने असाधारण व्यक्तिव वाले बॉस और उत्साही टीम के साथ काम किया है। महोदय आप उन व्यक्तियों में से एक हैं जो खुद जल कर दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाते हैं। आपने मेरे लिए क्या-क्या किया है इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आपके प्रेम, स्नेह, देखभाल और ज्ञान ने ही मुझमें शक्तियों का निर्माण किया है। इस कंपनी में अपने कार्यकाल के दौरान मैंने कई महत्वपूर्ण और आवश्यक व्यक्तिगत विशेषताओं और पेशेवर हुनर हासिल किये हैं। आप जानते हैं कि जब आप हर दिन नई चीजें सीखते हैं तो आपके प्रयासों की कद्र की जाती है। प्रशिक्षण लेने से लेकर प्रशिक्षण देने तक ज्ञान लेने से लेकर ज्ञान देने तक हर चीज़ अपने आप में अनूठी हो गई है। इस विदाई पार्टी के लिए धन्यवाद और मैं आपके भविष्य की सफलताओं को सुनने के लिए उत्सुक हूं। अंत में मैं कहूँ तो यह एक-दूसरे को गले लगाने और अलविदा कहने का समय है। यह अलविदा हमेशा के लिए नहीं है बल्कि यह तो हमारी दैनिक बैठकों और लंच पर एक साथ बिताए वक़्त का एक संक्षिप्त विराम है। हम हमेशा आपस में यूँ ही जुड़े रहेंगे। कई जन्मदिन की पार्टियाँ और समारोह हमने एक साथ बिताए हैं। चाहे मेरी कंपनी अब अलग हो लेकिन फिर भी हमारी ख़ुशी और दुखद क्षण भविष्य में होने वाले प्रयासों में हमारी दोस्ती को देखते हैं। आप सभी के साथ काम करने में बहुत खुशी हुई है। कॉफ़ी के टेबल पर बांटी गई यादें हमेशा मेरे मन में समाई रहेंगी। हम हमेशा आपस में जुड़े रहेंगे चाहे जो कुछ हो जाए। आप सभी को यहाँ आने और इस कम्पनी में मेरी यात्रा में साथ रहने के लिए धन्यवाद |
0 Comments