प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर चरित्र-प्रमाण-पत्र प्राप्त कीजिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
चंडीगढ़
विषय : चरित्र प्रमाण-पत्र की प्राप्ति हेतु श्रीमान जी
सविनय प्रार्थना है कि मैंने इस वर्ष विद्यालय से दशम कक्षा उत्तीर्ण की है। पिताजी के स्थानांतरण के कारण मुझे ग्यारहवीं कक्षा में मुंबई में प्रवेश लेना पड़ेगा। इस कार्य के लिए मुझे चरित्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। आपसे निवेदन है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण-पत्र बनाकर दें जिसमें मेरी शैक्षणिक योग्यताओं के अतिरिक्त खेल संबंधी उपलब्धियों का भी उल्लेख हो।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी
राजेश
दशम 'बी'
अनु. 544
वर्ष 2013-14
दिनांक : 13 मार्च, 2014
0 Comments