प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर स्वास्थ्य-लाभ हेतु दो दिन का अवकाश प्राप्त कीजिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
केंद्रीय विद्यालय
भुवनेश्वर
विषय : अवकाश-प्राप्ति (बीमारी) हेतु
श्रीमान जी
निवेदन है कि कल दोपहर बाद से मुझे बुखार है। डॉक्टर ने मुझे दो दिन के लिए विश्राम करने की सलाह दी है। अतः कृपया मुझे 6-7 मार्च, 2014 का अवकाश प्रदान करें।
सधन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी
शरद जैन
दशम 'ब'
अनु. 243
दिनांक : 6 मार्च, 2014
1 Comments
This letter is so good
ReplyDelete