मेरी प्रिय पुस्तक
Meri Priya Pustak


मेरी पुस्तक ही मेरा सच्चा साथी है । मैं इससे बहुत प्यार करता हूं। मैं इसे बहुत संभाल कर रखता हूं। मैंने इस पर स्याही के धब्बे नहीं लगाए। इसके पृष्ठ मैले नहीं किये।

मेरी पुस्तक में आठ पृष्ठ हैं । मैंने इसे एक रुपये में खरीदा था। यह सुन्दर टाईप में छपी है। इसका कागज सफेद है। _मैं अपनी पुस्तक को बड़ी सावधानी से स्कूल ले जाता हूं। जब अध्यापक पढ़ाते हैं तो अपनी इस पुस्तक में ध्यान लगाता हूं। घर जाकर अपनी पुस्तक में से पाठ याद करता हूं।

यह हिन्दी की पुस्तक है । इसमें कई पाठ हैं। कुछ कविताएं भी हैं। एक कविता में मातृभूमि की स्तुति है। पांच कहानी हैं । कहानियां मुझे अच्छी लगी हैं। मैंने ये कहानियां अपनी छोटी बहन को सुनाई हैं। इसके पाठों में अच्छी शिक्षा और ज्ञान की बातें हैं। मेरी पुस्तक की कविता सरल है। इसमें कहीं-कहीं कठिन शब्द भी हैं। उनके अर्थ हर एक पाठ के पीछे दिये हैं।

मैं इस पुस्तक की परीक्षा देकर अच्छे अंक ले सकता हूं। मेरी पुस्तक मेरी गुरु है।