हमेशा बुद्धि से काम लेना चाहिये
Hamesha Budhi se Kaam Lena Chahiye
एक दिन की बात हैं। एक कौआ को एक रोटी मिला। कौआ रोटी लेकर उड़ता हुआ एक पेड़ की डाल पर आकर बैठा।
उसी समय उधर से एक लोमड़ी गुजर रही थी।
लोमड़ी ने कौआ के चोंच में रोटी देखी, तो...
लोमड़ी कौए के पास आकर बोली- कौआ भाई कहाँ थे ?
लेकिन कौआ कुछ नहीं बोला।
लोमड़ी ने फिर कहा- कौआ भाई सुना हैं तुम बहुत अच्छा गाना गाते हो? एक बार मुझे भी सुनाओ।
कौए ने कहा- ठीक है, कौए ने तारीफ सुनी और उससे रहा नहीं गया, वह गाना गाने लगा। ला ला ला ला। …
जैसे ही कौआ ने अपना चोंच खोली रोटी नीचे गिर गई। लोमड़ी तो इसी का इंतजार कर रही थी, जैसे ही रोटी नीचे गिरी चालक लोमड़ी उसे लेकर जंगल भाग गई। मूर्ख कौआ देखता रह गया।
शिक्षा/Moral:-हमें हमेशा बुद्धि से काम लेना चाहिये।
0 Comments