अपने प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखिए जिसमें अन्य विद्यालय से फुटबाल मैच खेलने की अनुमति मांगी गई हो।
अथवा
किसी अन्य विद्यालय से क्रिकेट-मैच खेलने की अनुमति के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक आवेदन-पत्र लिखित
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
डी•ए•वी, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
अमरावती
विषय-फुटबाल मैच खेलने की अनुमति
श्रीमान् जी
निवेदन है कि हम अपने अभ्यास के लिए सरस्वती विद्या मंदिर, विजयनगर की फुटबाल-टीम स मैच करना चाहते हैं। हर वर्ष फाइनल में हमारा इसी स्कूल से मकावला होता है। अतः प्रतियोगिता से पहले ही हम उस टीम की ताकत को देख लना चाहते हैं। इससे हमारी टीम को काफी लाभ मिलेगा। आपसे निवेदन है कि हमें इस टीम के साथ मैच खेलने की अनुमति दान केवल हमें अनुमति दें, बल्कि उस स्कूल के प्राचार्य को मैच का निमंत्रण भी भिजवाएं।
धन्यवाद ।
भवदीय
शमशेर सिंह कप्तान,
फुटबाल टीम।
दिनांक-नवंबर 10, 2014
0 Comments