प्रधानाचार्य को एक आवेदन-पत्र लिखिए जिसमें बड़े भाई के विवाह में जाने के लिए दो दिन का अवकाश माँगा गया हो।


सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाँ

धीनगर 

विषय : अवकाश-प्राप्ति हेतु 

श्रीमान् जी

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दशम 'बी' की छात्रा हूँ। परसों अर्थात् 17-7-2015 को मेरे भाई का विवाह है। इस अवसर पर मैं अपने घर में व्यस्त हूँ। 16 जुलाई को बरात चढ़ेगी और 17 जुलाई को स्वागत-भोज का कार्यक्रम है। दोनों दिन घर में मेहमानों का आना-जाना होगा। इस अवसर पर मैं विद्यालय में नहीं आ पाऊँगी। अतः कृपया मुझे 16 तथा 17 जुलाई, 2015 का अवकाश प्रदान करें।

सधन्यवाद ! 

आपकी आज्ञाकारिणी

आस्था 

दशम 'बी' अनु. 1075 

दिनांक : जुलाई 15, 2015