शादी के निमन्त्रण को अस्वीकार करते हुए पत्र।
प्रिय कुकरेजा जी,
आपके निमन्त्रण के लिए मेरा धन्यवाद स्वीकार करें। आपके निमन्त्रण को स्वीकार करके मुझे बहुत प्रसन्नता होती। अभाग्यवश मैं उस शुभ दिवस पर दिल्ली में नहीं होऊँगा। मैं महत्त्वपूर्ण सरकारी कार्य से मुम्बई में होऊँगा। कृपया मेरी अनुपस्थिति पर माफी प्रदान करना और अपनी प्रिय पुत्री के विवाह पर मेरी शुभ कामनाएँ स्वीकार करें।
सम्मान सहित,
आप का विश्वसनीय,
आर.पी. सेवक।
0 Comments