मेरी कलम 
My Pen

यह पेन है। यह मेरा पैन है। यह रंग में काला है। इसका आकार गोलाई में हैं इसकी निब स्टील की है। यह प्लास्टिक का बना हुआ है।
मैं इसे रोज साफ करता हूँ। उसके बाद ही मैं इसमें स्याही डालता हूँ। यह बहुत सुन्दर लिखाई देता है। मेरे मित्रों को भी मेरा पैन अच्छा लगता है। कभी कभी तो वे मुझसे पैन माँग लेते हैं। और मैं उनको खुशी खुशी लिखने को दे देता हूँ। मेरे पैन की निब मोटी है। जिससे लिखाई बहुत सुन्दर आती है तथा प्रत्येक अक्षर मोती की तरह लिखा जाता है। पैन कई रंगों में आते हैं। जिस रंग में लिखना हो वैसी ही स्याही इसमें डाली जाती है। परन्तु मुझे नीला रंग पसंद है तथा मेरे विद्यालय में भी लाल और नीले रंग की स्याही से ही काम होता है। हम विद्यालय में और रंगों की स्याही का इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

यह मेरे दोस्त की तरह है। मैं हमेशा अपना पेन अपने साथ रखता हूँ। मैंने इसे दस रुपए में खरीदा था। यह अलग-अलग कीमतों में होता है। मुझे पैन बहुत अच्छे लगते हैं। इसलिए मेरे जन्मदिन पर मेरे अधिकतर दोस्त मुझे उपहार में पैन ही देते हैं। 

मैं पैन को बहुत पसन्द करता हूँ।