रंग-बिरंगा रासायनिक बगीचा
How to grow "Colorful Chemical Garden at Home".
यह रासायनिक बगीचा बड़ी सहजता से काँच या प्लास्टिक के बरतनों में उगाया जा सकता है। बस! आप सर्वप्रथम काँच या प्लास्टिक के किसी भी आकार का बरतन लें। अब इस बरतन में एक इंच गहरी बालू भर दें तथा बाकी खाली जगह में वाटर-ग्लास (सोडियम सिलिकेट) एवं पानी की बराबर-बराबर मात्रा लेकर भर दें। जार (बरतन) को पूरा भरने के बाद इसमें निम्नलिखित रसायनों; जैसे-कॉपर सल्फेट, निकिल सल्फेट, कोबाल्ट सल्फेट, फेरस सल्फेट, मैंगनीज क्लोराइड, एलमीनियम सल्फेट आदि रंगीन लवणों के कुछ दाने इस तरह गिराएँ कि रंगों का खूबसूरत प्रभाव उत्पन्न हो। कुछ ही देर में ये दाने ऊपर की ओर आकर्षक ढंग से बढ़ते दिखाई देंगे और लगभग एक-डेढ़ घंटे में पूरा बगीचा तैयार हो जाएगा। यह ऐसा खूबसूरत बगीचा बन जाएगा, जिसमें विभिन्न रंगों की छटा देखते ही बनेगी। दरअसल ये रंग-बिरंगे पौधे धातुओं के सिलिकेट क्रिस्टल हैं, जो चित्ताकर्षक लगते हैं।
अब एक दिन बाद सोडियम सिलिकेट के बचे मिश्रण को सावधानीपूर्वक निकालकर उसमें ताजा पानी भर दें। आपके बगीचे के पेड़-पौधे धातु सिलिकेट के बने हैं, जो पानी में अघुलनशील हैं। ये पौधे तब तक साथ निभाएँगे जब तक कि प्लास्टिक या काँच का बरतन सही-सलामत रहेगा।
0 Comments