कक्षा का सैक्शन बदलवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।
सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
दोआबा खालसा सी. सै. स्कूल,
होशियारपुर।
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की दसवीं-ए कक्षा का
विद्यार्थी हूँ। मेरा चचेरा भाई दसवीं-बी कक्षा में पढ़ता है। हम एक ही घर में रहते
हैं। कृपया मुझे उस के सैक्शन में जाने की अनुमति प्रदान की जाए।
यदि हम एक ही सैक्शन में रहेंगे तो हमें एक ही घर का काम करने को
मिलेगा। हम एक ही किताबों का सैट इस्तेमाल कर पाएंगे। इस से हमारे घर वालों को
आर्थिक सहायता मिलेगी। आशा है कि आप हमारी मुश्किल को समझेंगे तथा मुझे दसवीं-बी में जाने की
अनुमति प्रदान करेंगे।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी,
प्रमोद वर्मा
जुलाई 2, 20....
0 Comments