कक्षा का सैक्शन बदलवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।




सेवा में,

आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
दोआबा खालसा सी. सै. स्कूल,
होशियारपुर।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की दसवीं- कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरा चचेरा भाई दसवीं-बी कक्षा में पढ़ता है। हम एक ही घर में रहते हैं। कृपया मुझे उस के सैक्शन में जाने की अनुमति प्रदान की जाए।
यदि हम एक ही सैक्शन में रहेंगे तो हमें एक ही घर का काम करने को मिलेगा। हम एक ही किताबों का सैट इस्तेमाल कर पाएंगे। इस से हमारे घर वालों को आर्थिक सहायता मिलेगी। आशा है कि आप हमारी मुश्किल को समझेंगे तथा मुझे दसवीं-बी में जाने की अनुमति प्रदान करेंगे।
धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी,
प्रमोद वर्मा
जुलाई 2, 20....

नमूना पत्र संख्या - 02 

मुख्याध्यापक को आपका सैक्शन बदलने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।

सेवा में,
मुख्याध्यापक,
सरकारी कन्या उच्च स्कूल,
सविता विहार, दिल्ली।

विषय: सैक्शन बदलना

श्रीमान जी,

सादर विनती है कि आप के विद्यालय में कक्षा नौवीं, सैक्शन 'बी' की विद्यार्थी हूँ। मेरा भाई कक्षा नौवीं सैक्शन-'ए' में है। जो कि अंग्रेजी माध्यम में है। कृपया मुझे नौवीं 'ब' से नौवीं 'अ' सैक्शन बदलने की आज्ञा दें।

इससे मुझे घर पर अपने भाई के साथ पढ़ने का मौका मिलेगा। मैं आपको विश्वास दिलवाती हूँ कि सैक्शन बदलने से मैं और मेरा भाई पढ़ाई में बेहतर कर पाएँगे।

इसलिए, मैं आपसे विनती करती हूँ कि मुझे 'ब' से 'अ' सैक्शन बदलने की आज्ञा दें।

आपकी इस दया के लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी। 

आपकी आज्ञाकारिणी,

हस्ताक्षर
वरुणा शर्मा,
कक्षा नौवीं 'ब',
20 जुलाई, XX