प्राचार्या
को
पत्र
लिखकर
जुर्माना-माफी
का
निवेदन
कीजिए।
सेवा में
प्राचार्या जी
द्वाबा विद्यालय
जालंधर
विषय : जुर्माना-माफी हेतु
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं इस वर्ष छ: मासिक परीक्षाएँ नहीं दे सकी थी। परीक्षाओं के दौरान मुझे भीषण ज्वर हो गया था, जिसके कारण पाँच दिन तक हस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। परीक्षाएँ न दे पाने के कारण मुझ पर सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है। मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप मेरी मज़बूरी समझें तथा यह जुर्माना माफ कर दें। आपकी अति कृपा होगी।
बलविंदर कौर
दशम 'सी'
अनु. 1069
दिनांक : 12-3-2014
0 Comments