प्रधानाचार्य को फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र।


सेवा में,

आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
साईं दास सी. सै. स्कूल,
जालन्धर शहर।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की दसवीं-बी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिता जी एक ग़रीब व्यक्ति हैं। उनकी मासिक आय बहुत ही कम है। हम तीन भाई तथा एक बहन हैं। मेरे पिता जी मेरी स्कूल की फीस नहीं दे सकते। मैं हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आता हूं। मेरे सभी अध्यापक मेरी तारीफ करते हैं।

मैं आप से बिनती करता हूँ कि मेरी पूरी फीस माफ़ कर दी जाए। आपका यह दया कार्य मुझे मेरी आगे की पढ़ाई जारी रखने में बहुत सहायता करेगा। मैं अच्छे परिणाम देने का प्रयास करता रहूँगा।

इसके लिए मैं आपका अत्यन्त धन्यवादी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी,
गोपाल शर्मा।
जून 25, 20.....