अपने मित्र को आपके द्वारा खरीदे गए नए घर की जानकारी देने हेतु पत्र
लिखें।
35-ए, नई बारादरी,
नवांशहर।
20 अगस्त, 20...
मेरे प्रिय विजय,
तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि हमने नया घर खरीदा है। यह शहर के बीचों-बीच
स्थित है। यह एक ऐसे स्थान पर स्थित है जहां का वातावरण शांत तथा ठंडा है। क्योंकि
यह शहर के अन्दर स्थित है, यहां ज्यादा भीड़ भी नहीं होती। हम बहुत कम ही बसों के हार्न या
रिक्शा की आवाज़ सुनते हैं।
यहां पर पार्किंग के लिए भी काफी स्थान है। यहां की सड़क भी खुली तथा
चौड़ी है। हमारा घर सड़क के कोने पर स्थित है। यह तीन तरफ से खुलता है। इसमें तीन
शयन कक्ष, बैठक, डाईनिंग कक्ष, एक रसोई तथा तीन गुसलखाने हैं। सामने ही एक फूलों का बगीचा है।
सारा घर हवादार तथा खुला-खुला है। हमारे पड़ोसी भी बहुत अच्छे हैं।
मैं तुम्हें अपने नए घर में आने के लिए आमंत्रित करता हूँ।
आशा है कि तुम इसे पसन्द करोगे।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा विश्वासपात्र,
अमनदीप
0 Comments