अपने मित्र को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई पत्र लिखें।
5-सिविल लाईंस,
अम्बाला कैंट।
जून 20, 20...
मेरे प्यारे सुमीर,
सैकेंडरी परीक्षा का नतीजा कल ही घोषित किया गया। मुझे यह जानकर बहुत
खुशी हुई कि तुमने सभी विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुझे
तुम्हारे लिए बहुत खुशी है। अपनी कामयाबी पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो। यह
कामयाबी ऐसे ही तुम्हें नहीं मिली। यह तुम्हारी कड़ी मेहनत तथा तेज़ बुद्धि का
परिणाम है।
तुम शुरू से ही पढ़ने वाले लड़के थे। तुम व्यर्थ के कार्यों में कभी
अपना समय व पैसा बर्बाद नहीं करते। तुम सदैव खुद को व्यस्त रखते हो। हमें पहले से
ही पता था कि तुम रक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करोगे। इसका श्रेय तुम्हारे परिवार
को भी जाता है। हमें तुम पर गर्व है। मैं एक बार फिर तुम्हें बधाई देता हूँ तथा
भविष्य में भी तुम्हारी कामयाबी की कामना करता हूँ।
तुम्हारा विश्वासपात्र,
संतोष मेहता।
0 Comments