अपने पिता जी की बीमारी के बारे में बताने हेतु अपने भाई को पत्र
लिखें।
23-बेगम पार्क,
सहारनपुर।
7 जून, 20...
मेरे प्यारे विनोद,
मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिता जी की सेहत ठीक नहीं
है। उनकी शिकायत है कि छाती में दर्द है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डाक्टरों ने उनका पूर्ण रूप से इलाज शुरू कर दिया है।
पिता जी तुम्हारे बारे में कई बार पूछ चुके हैं। वे चाहते हैं कि तुम
कुछ दिनों के लिए यहां आओ। माता जी भी बहुत दुःखी हैं। हर समय चिन्ता करती हैं।
जितनी जल्दी हो सके तुम वापिस आ जाओ। इससे माता तथा पिता जी को राहत महसूस होगी।
तुम तथा मैं मिलकर अस्पताल में बारी-बारी से पिता जी का ध्यान रखेंगे। इस प्रकार
हम माता-पिता के प्रति अपने फर्ज को मिल बांट कर अदा कर सकेंगे।
प्रेम सहित।
तुम्हारा प्यारा भाई,
सुनील।
0 Comments