आपके इलाके में बढ़ रहे गुनाहों की जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक
को एक पत्र लिखें।
25/3 - शक्ति नगर,
पटियाला।
फरवरी 15, 20....
सेवा में,
पुलिस अधीक्षक जी,
पटियाला।
श्रीमान जी,
मैं आपका ध्यान इलाके में बढ़ रहे गुनाहों की ओर दिलवाना चाहता हूँ।
चोरी, लूटपाट तथा कत्ल आदि होना आम बात हो गई है। एक दिन भी मुश्किल से
गुज़रता है जब ऐसी कोई रिपोर्ट न दर्ज करवाई जाए। जीवन बहुत ही असुरिक्षत हो गया
है। औरतों के लिए तो शाम के समय घर से बाहर निकलना बहुत ही खतरनाक हो गया है। यहां
चेन खींचने की अनेक घटनाएं होने लगी हैं।
इलाके के लोग बहुत डरे हुए हैं। इस इलाके में कोई पुलिस स्टेशन भी
नहीं है। नज़दीकी पुलिस स्टेशन छ: किलोमीटर दूर है। जब पुलिस मौके पर पहुंचती है
तो पहले से ही बहुत देर हो चुकी होती है। कल ही की बात है दो लुटेरे एक घर में घुस
कर पिस्तौल के दम पर ढेर सारा कीमतो सामान ले गए।
मेरा आपसे निवेदन है कि यहां स्थाई पुलिस स्टेशन बनाया जाए। पुलिस की
गश्त को और बढ़ाना चाहिए। इससे इलाके के लोगों में आत्म विश्वास बढ़ेगा। यह चोरों, लुटेरों तथा
असामाजिक तत्वों के मन में डर पैदा करेगा।
धन्यवाद सहित।
आपका विश्वासपात्र,
सतीश कुमार
0 Comments