पोस्टमास्टर को अपने मनी-आर्डर के गुम हो जाने हेतु पत्र लिखें।
15-दा नेस्ट, मॉडल टाऊन,
लुधियाना।
जुलाई 20, 20...
सेवा में,
पोस्टमास्टर साहिब, लुधियाना।
श्रीमान जी,
15 दिन पहले की
बात है मैंने अपने भाई अमरनाथ, 20 चर्च लेन, अमृतसर को 200 रु. का मनी आर्डर भेजा था। वह दो दिन में उस तक पहुँच जाना चाहिए
था। महीना बीतने वाला है किन्तु अभी तक उसे पैसे नहीं पहंचे। मैंने इस बारे में कई
बार जाँच पड़ताल करने की कोशिश की, किन्तु कोई परिणाम नहीं निकला।
मुझे बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। डिस्पैच की रसीद अभी भी
मेरे पास है। यह पोस्टल डिपार्टमैंट के कार्य को दर्शाता है। रसीद का नम्बर 11367 है। इसकी तिथि 5 जुलाई है तथा
डाकखाने की मोहर लगी हुई है। कृपया इस ओर ध्यान देते हुए पता कीजिए कि गलती कहां
हुई है।
धन्यवाद सहित।
आपका विश्वासपात्र
ज्योति प्रकाश
0 Comments