अंग्रेज़ी के अध्यापक के पद हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
लिखें।
258-कोट किशन चन्द,
जालन्धर शहर।
मई 7, 20....
सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
ल. रा. दोआबा सी.सै. स्कूल,
जालन्धर शहर।
श्रीमान जी,
मुझे यह जानकारी मिली है कि आपके स्कूल में अंग्रेजी के अध्यापक का
पद खाली है। मैं इसके लिए खुद को एक काबिल उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत करना
चाहती हूँ। मेरा बायो डाटा निम्नलिखित अनुसार है :
नाम: अकांक्षा मेहता
पिता का नाम : श्री मुकेश मेहता
जन्म तिथि : 2 नवम्बर, 1985
शिक्षा: बी. ए., बी. एडअनुभव: पाँच साल तक अध्यापिका के रूप में अमर ज्योति स्कूल,
रेलवे रोड, जालन्धर शहर में
काम किया।
मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूँ कि यदि मुझे मौका मिला तो मैं आपकी
उम्मीदों पर खरी उतरूंगी।
धन्यवाद सहित।
आपकी विश्वासपात्र,
अकांक्षा मेहता।
1 Comments
Ankit Kumar
ReplyDelete