आपके स्कूल द्वारा ले जाई जा रही एक शैक्षिक यात्रा की अनुमति
प्राप्त करने के लिए पिता जी को पत्र लिखें।
50-न्यू होस्टल, सरकारी स्कूल,
करनाल।
अप्रैल 20, 20...
आदरणीय पिता जी,
आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमारा स्कूल एक शैक्षणिक यात्रा पर लेकर
जा रहा है। यह आगरा का दौरा होगा। करनाल से ट्रेन में बिठाया जाएगा। हर विद्यार्थी
को 500 रु. किराए तथा खाने पीने के खर्च के रूप में देने होंगे। हमारे
प्रधानाचार्य विद्यार्थियों के साथ रहेंगे।
आगरा मुगल काल का एक प्रसिद्ध शहर है। लोग आगरा ताज देखने आते हैं।
मैं कब से इसे देखना चाहता था। यह मेरे लिए एक सुनहरा अवसर है।
कृपया मुझे इस यात्रा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाए। इस के लिए
मुझे 800/रु. भेजे जाएं।
आदर सहित।
आपका प्यारा,
राजविन्दर।
2 Comments
Very good content and knowledge
ReplyDeleteरतथझझछढ
ReplyDelete