अपने अंकल को आपके जन्म दिन पर भेजे गए उपहार का धन्यवाद करने के लिए पत्र लिखें।
मकान नं. 258/ए,
कोट किशन चन्द,
जालन्धर शहर।
नवम्बर 10,20....
आदरणीय अंकल जी,
मेरे जन्म दिवस पर आपके द्वारा भेजा गया उपहार मुझे प्राप्त हुआ। यह
एक महंगी घड़ी है। इसके लिए मैं आपका बहुत धन्यवाद करता हूँ। यह मुझे सदा आपकी तथा
आपके मन में मेरे लिए प्रेम की याद दिलायेगी।
यह घड़ी मेरे लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। यह मुझे समय का पाबंद
बनाएगी। मैं अपने रोजमर्रा के हर काम का ध्यान रखेंगा। मैं अपनी कक्षा के लिए देर
नहीं करूंगा। मैं समय पर खेल के मैदान में भी जाऊँगा।
आपके द्वारा भेजी गई घड़ी की सहायता से मैं समय का ध्यान रखूगा। मैं सदा आपके उपहार का मान रखंगा। मैं इससे कभी दूर नहीं रहूँगा।
आदर सहित।
आपका प्यारा
मुदित मेहता।
1 Comments
Nisha kumari jaiswal
ReplyDelete