अपने होस्टल के जीवन की जानकारी देने हेतु अपनी माता जी को पत्र लिखें।

89-न्यू होस्टल, सरकारी स्कूल,
लुधियाना।
जून 12, 20....

आदरणीय माता जी,
आपका पत्र मिला। आपके पत्र को पढ़कर यह एहसास हुआ कि आप मेरे बारे में बहुत चिन्तित हैं। प्यारी माता जी, आपको मेरी चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। मैं होस्टल में खुश तथा बिल्कुल आराम से हूँ। शुरू-शुरू में आपसे दूर होकर मैं काफी उदास महसूस करता था। पर अब मैं यहां घर जैसा महसूस करता हूँ।

जो खाना हम खाते हैं वह अच्छा तथा पौष्टिक है। यह अच्छी तरह पका हुआ तथा स्वादिष्ट भी होता है। हमारे होस्टल वार्डन बहुत दयालु तथा ख्याल रखने वाले व्यक्ति हैं। मेरा रूम-मेट मेरी ही कक्षा का विद्यार्थी है। उसका नाम अजीत है। वह बहुत अच्छा लड़का है। वह ईमानदार तथा मेहनती है। हम एक-दूसरे की सहायता करते हैं तथा अपनी मुश्किलों को हल करते हैं।

मैं रोज़ पढ़ाई करता हूँ। मैं खाली बैठ कर बातें करने में समय व्यर्थ नहीं गवांता। प्रधानाचार्य स्वयं हफ्ते में दो दिन होस्टल का चक्कर लगाते हैं। पिता जी का क्या हाल है? मैं आप सभी को बहुत याद करता हूँ। मैं अगले रविवार घर वापिस आऊंगा।
बाकी सब ठीक है।

आपका प्यारा पुत्र,
गगनदीप।