निबंध लेखन
Essay Writing
निबंध अनुभूतियों का स्वतंत्र चिंतन और सजीव, संक्षिप्त, गंभीर व मर्यादित प्रस्तुतीकरण है। यह गद्य की एक विशिष्ट विद्या है। यह आत्मप्रकाशन का वह माध्यम है जिसके द्वारा लेखक किसी भी विषय पर अपने विचार सगठित रूप से प्रस्तुत करता है। साहित्य की अन्य विधाओं की भांति इसमें विषय की कोई सीमा निश्चित नहीं है। किसी भी विषय पर निबंधकार अपने सीमित शब्दों द्वारा संगर्भित रूप से प्रकाश डालता है। निबंधकार की शैली में संक्षिप्तता होती है परंतु वह संक्षिप्तता सशक्त व्यंजनापूर्ण गति लिए होती है। विचारों, तथ्यों तथा भावों का क्रमबद्ध व व्यवस्थित गठा हुआ रूप ही निबंध है। प्रसिद्ध फ्रांसीसी निबंधकार मान्तेन ने कहा, "These essays are an attempt to communicate a soul."
0 Comments