परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखिए जिसमें आपके गाँव कॉलोनी तक बस चलाने का अनुरोध हो।
प्रेषक:
कृष्णदेव
3/72, पटवा टोली
नया बाज़ार
मुजफ्फरपुर (बिहार)
दिनांक : 12-3-2014
सेवा में
अध्यक्ष
बिहार परिवहन निगम
मुजफ्फरपुर
विषय : नया बाजार तक बस-सेवा आरंभ कराने हेतु
महोदय
निवेदन है कि पटवा टोली, नया बाजार के हम निवासी परिवहन निगम की बस-सेवा के अभाव में परेशान हैं। हमें रोज बस अहे तक जाने के लिए अपने वाहन या रिक्शा आदि का सहारा लेना पड़ता है। यहाँ से सैकड़ों कर्मचारी दैनिक बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन तक जाते हैं। आपसे निवेदन है कि नया बाजार तक भी एक बस-सेवा आरंभ करें। इससे आम आदमी को काफी सुविधा होगी।
धन्यवाद !
भवदीय
कृष्णदेव
0 Comments