आपके मोहल्ले में आए-दिन चोरियाँ हो रही हैं। उनकी रोक-थाम के लिए थानाध्यक्ष को गश्त बढ़ाने हेतु पत्र लिखिए।
प्रेषक :
अमित सेन
34, रवींद्र नगर
कोलकाता
दिनांक : मार्च 13, 2014
सेवा में
थानाध्यक्ष
रवींद्र नगर
कोलकाता
विषय : गश्त बढ़ाने हेतु महोदय
मैं रवींद्र नगर सुधार समिति के अध्यक्ष के नाते आपका ध्यान रोज बढ़ती चोरी और छीनाझपटी की घटनाओं की और दिलाना चाहता हूँ। पिछले एक मास से इस नगर में चोरी की चार वारदातें और छीनाझपटी की अनेक घटनाएँ हो चुकी हैं। प्रशासन की ढिलाई से नगर की जनता परेशान है। अभी तक कोई भी चोर पकड़ा नहीं गया है। आपसे निवेदन है कि इस इलाके में पलिस-कर्मचारियों की संख्या तथा उनकी गश्त बढ़ा दें। इससे भयभीत नागरिकों के मन में विश्वास बढ़ेगा तथा चोरों के कान खड़े होंगे।
आशा है, आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद !
भवदीय
अमित सेन
1 Comments
This site is very helpful in Hindi subject.
ReplyDelete