अपने भाई के विवाह के समस्त आयोजनों का उल्लेख करते हुए अपने विदेशी मित्र को पत्र लिखकर उसे विवाह-समारोह में आमंत्रित कीजिए।

सुमित

35, कृष्ण नगर

देहरादून

14.3.2014

प्रिय मित्र टॉनी

सप्रेम नमस्कार !

आशा है तुम सानंद होगे। समाचार यह है कि मेरे बड़े भाई का विवाह 14 अप्रैल, 2014 को होना तय हुआ है। 13 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे सगाई होगी। कन्या-पक्ष के संबंधी हमारे निवास पर आएंगे। दोपहर-भोजन का प्रबंध किया गया है। 14 अप्रैल को हमारा परिवार कन्या-पक्ष के घर चुन्नी चढ़ाने जाएगा। शाम को 6:00 बजे बरात चढ़ेगी। रात-भर विवाह का समारोह धूमधाम से होगा।

अगले दिन, 15 अप्रैल को रात 8:00 बजे आशीर्वाद-समारोह होगा। यह समारोह आशीष बैंक्वेट में होगा। मैं तुम्हें आमंत्रित करता हूँ। तुम 12 अप्रैल को ही चले आना। 16 अप्रैल तक मेरे साथ जरूर रहना। भारतीय विवाह की परंपराएँ बहुत मनोरम होती हैं। तुम्हें बहुत आनंद आएगा। 12 अप्रैल को तुम्हारी प्रतीक्षा करूंगा।

तुम्हारा

सुमित