नीचे दिए गए विवरण के आधार पर विवाह का निमंत्रण-पत्र तैयार कीजिए।
535, रामनगर, दिल्ली के निवासी
अभय (सुपुत्र श्री लक्ष्मण सिंह एवं श्रीमती लक्ष्मीदेवी) और
सीमा (सुपुत्री श्रीमती एवं श्री रामेश्वरदयाल, मेरठ वासी) का
विवाह-कार्यक्रम-14 अप्रैल, सोमवार
घुड़चढ़ी शाम 4 बजे तथा बरात 6 बजे चलेगी।
15-4-2014 मंगलवार को 7.00 बजे शाम स्वागत-भोज होगा।
मान्यवर !
मेरे सुपुत्र
चि. अभय
एवं
आयु. सीमा
(सुपुत्री श्रीमती एवं श्री रामेश्वरदयाल, मेरठ)
के शुभ विवाहोत्सव पर
आप मेरे निवास-535, रामनगर, दिल्ली पर कार्यक्रमानुसार सादर आमंत्रित हैं।
-: कार्यक्रम :-
दिनांक, 14 अप्रैल, 2014, सोमवार
घुड़चढ़ी : 4.00 बजे सायं
बरात-प्रस्थान : 6.00 बजे सायं
दिनांक, 15 अप्रैल, 2014, मंगलवार
स्वागत भोज : 7.00 बजे सायं
स्वागतोत्सुक : विनीत:
सर्व मित्र एवं संबंधी लक्ष्मण सिंह , लक्ष्मी देवी
0 Comments