नगर-निगम द्वारा संचालित पुस्तकालय के प्रबंधक को पत्र लिखकर पुस्तकालय में नई पत्रिकाओं की व्यवस्था के लिए अनुरोध कीजिए।
अनिमेष रेड्डी
35, क्रांतिनगर
सिकंदराबाद
14.4.2014
सेवा में
प्रबंधक
नगर निगम पुस्तकालय
रामाराव नगर, सिकंदराबाद
विषय : नई पत्रिकाओं के संदर्भ में
महोदय
निवेदन है कि मैं नगर निगम पुस्तकालय का नियमित पाठक हूँ। मैं तथा मेरे अन्य अनेक मित्र पुस्तकालय में नई पत्रिकाओं की कमी अनुभव करते हैं। आपसे निवेदन है कि 'नई दुनिया', 'साहित्य अमृत', 'पहचान', 'जाह्नवी' आदि कुछ पत्रिकाएँ मँगवाने की कृपा करें।
इन्हें पढ़कर हम बहुत आनंदित होंगे।
धन्यवाद !
भवदीय
अनिमेष रेड्डी
0 Comments