आपके नगर में अनधिकृत मकान बनाए जा रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
प्रेषक:
शकील अहमद
34, फिरोजपुर झिरका
गुड़गाँव
दिनांक : 12 मार्च, 2014
सेवा में
जिलाधिकारी
गुड़गाँव
महोदय
निवेदन है कि आजकल अनधिकृत रूप से बहुत मकान बनाए जा रहे हैं। यह सब जिला प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। फिरोजपुर के एक पालिका पार्क में पाँच मकान बन चुके हैं। आश्चर्य यह है कि कोई अधिकारी उन्हें रोकने के लिए नहीं आया।
आपसे प्रार्थना है कि समय रहते इस अवैध निर्माण को रोकने का प्रबंध करें। इससे हम नागरिकों के लिए पार्क की भूमि छीनी जा रही है। यह हमारे अधिकारों की चोरी है। आशा है. आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद !
भवदीय शकील अहमद
0 Comments