कावेरी छात्रावास के अधीक्षक को अनुराधा की ओर से पत्र लिखकर, छात्रावास की भोजनशाला के निरंतर गिरते स्तर की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कीजिए।

 

 सेवा में

अधीक्षक महोदय

कावेरी छात्रावास

महोदय

मैं आपका ध्यान छात्रावास के भोजनालय में परोसे जाने वाले भोजन की ओर दिलाना चाहती हूँ। पिछले एक मास से भोजन का स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। रोटियाँ कच्ची या जली हुई मिलती हैं। चावल बहुत घटिया होते हैं। दालों में पानी और कंकड़ों की बहुतायत रहती है। सलाद तो नदारद ही हो गई है। पानी तक शुद्ध नहीं मिलता। सप्ताह में एक बार खीर मिलती है। उसे चूने का घोल कहना ठीक होगा। आप स्वयं भोजन के समय आकर निगरानी रखने की कृपा करें।

धन्यवाद !

भवदीया

अनुराधा

कक्षा दसवीं

अनु. 517

दिनांक 13 मार्च, 2014