यातायात व्यवस्था को सुधारने के अभियान में नगर की यातायात-पलिस को ग्रीष्मावकाश में आप अपनी सेवाएँ समर्पित करना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक (यातायात) को इस आशय का एक पत्र लिखिए।

प्रेषक

मोहन दास

कक्ष 35

भागीरथी छात्रावास

कोलकाता

15 मार्च, 2014

सेवा में

पुलिस अधीक्षक (यातायात)

डायमंड हार्बर रोड

कोलकाता

विषय : यातायात के लिए स्वैच्छिक सेवा

महोदय

मैं सुभाषचंद्र बोस विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरी वार्षिक परीक्षाएँ समाप्त होने वाली हैं। उन दिनों मुझे कोलकाता में ही रहना है। मैं यहाँ की यातायात-व्यवस्था में कुछ सहयोग देना चाहता हूँ। मैंने स्काउट्स-प्रशिक्षण के दौरान यातायात के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त की है। मैं यातायात-संचालन का कुछ अनुभव लेना चाहता हूँ। आपसे निवेदन है कि मुझे यह सेवा करने का एक अवसर अवश्य दें। इसके लिए आप मुझे जो प्रशिक्षण देंगे, उसे मैं सहर्ष प्राप्त करूँगा। मुझे आपके उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी। इस सेवा के बदले मुझे किसी प्रकार की राशि या और सुविधा नहीं चाहिए। मैं यह सेवा पूरी तरह निस्वार्थ आनंद के लिए करना चाहता हूँ। आशा है आप मुझे निराश नहीं करेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

मोहन दास