वन-महोत्सव के अवसर पर आपके नगर की कल्याण समिति नगर में निःशुल्क पौधे वितरित करना चाहती है। समिति के सचिव की ओर से नगर की पौधशाला के अधीक्षक को पत्र लिखकर पौधों की व्यवस्था के लिए अनुरोध कीजिए।


सुमित चौहान

सचिव, रामनगर कल्याण समिति

उज्जैन

दिनांक 13 जनवरी, 2014

सेवा में

अधीक्षक महोदय

पौधशाला, उज्जैन

विषय : पौधों का वितरण सम्माननीय

महोदय

मैं रामनगर कल्याण समिति के सचिव की हैसियत से आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि हमारी समिति नगर में हरियाली का बढ़ावा देने के लिए पौधा-वितरण अभियान चलाना चाहती है। इसमें हमें आपके सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है। हमन लोगों को अपने घरों, मोहल्लों और आसपास पौधे लगाने और उन्हें बड़ा होने तक सँभालने के लिए प्रेरित किया है। आपसे इतना निवेदन है कि आप हमारी समिति को पौधे निःशुल्क प्रदान करने की कृपा करें। साथ ही एक दिन अपना कीमती समय निकाल कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी देने की कृपा करें।

आपके उत्तर और सहयोग की प्रतीक्षा में-

भवदीय

सुमित चौहान