तुम पवन शर्मा, 183, गाँधी नगर, पटना के निवासी हो। अपने मित्र इंदुभूषण, 18-ए, विजयनगर, दिल्ली को नव-वर्ष पर शुभकामना-पत्र लिखो।
पवन शर्मा - 183,
गाँधी नगर
पटना
दिनांक : 24.12.2014
प्रिय इंदुभूषण
स्नेह !
1 जनवरी, 2014 से शुरू होने वाला यह नया वर्ष तुम्हारे जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा करे। तुम्हारा जीवन खुशियों से भर जाए। मेरी शुभकामना स्वीकार करो।
धन्यवाद !
तुम्हारा
पवन शर्मा
पत्र नंबर:-02
तुम आशा शर्मा, 101, वसंत विहार, नई दिल्ली की निवासी हो। अपनी सहेली अरुणा भारद्वाज, 586-यी, शिप्रा सन सिटी, इंदिरापुरम, गाजियाबाद को नववर्ष पर शुभकामना-पत्र लिखो।
आशा शर्मा,
101, वसंत विहार, नई दिल्ली।
दिनांक 25.12xx
प्रिय अरुणा,
स्नेह!
आने वाला नवीन वर्ष तुम्हारे जीवन में सुख-समृद्धि एवम् स्वास्थ्य की वृद्धि करने वाला हो। तुम्हारा जीवन खुशियाँ से भरा रहे। तुम और तुम्हारा परिवार सदैव उन्नति प्राप्त करता रहे। ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। मेरी हार्दिक शुभकामना स्वीकार करो।
धन्यवाद!
तुम्हारी
अरुणा भारद्वाज
0 Comments