मुहल्ले में आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए नगर प्रमुख/पंचायत-प्रमुख को पत्र लिखकर अनुरोध कीजिए।
नीरा त्यागी
15/7, समय विहार
बिलासपुर
दिनांक : 15 फरवरी, 2014
सेवा में
श्री ध्रुवमोहन
नगर प्रमुख
नगर पालिका,
बिलासपुर
आदरणीय ध्रुवमोहन जी
सादर नमस्कार !
आशा है आप सानंद होंगे।
हमारी आवास-समिति 25 फरवरी को वन-महोत्सव मनाने जा रही है। इस अवसर पर हम अपने आवास-परिसर में पचास नए पौधे आरोपित करेंगे। शाम को 5.00 बजे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हमारी समिति की इच्छा है कि इस कार्यक्रम में आप अध्यक्ष के रूप में सुशोभित हों। आपसे निवेदन है कि आप हमें इसके लिए स्वीकृति प्रदान करें। आपको अपने बीच पाकर हमें अत्यधिक प्रसन्नता होगी।
धन्यवाद !
भवदीय
नीरा त्यागी

 
 









0 Comments