आप विद्यालय की हिंदी परिषद के मंत्री हैं। परिषद ने तुलसी-जयंती मनाने का निर्णय किया है। उसकी अध्यक्षता के लिए मैसूर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष को आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।


केंद्रीय विद्यालय

मैसूर छावनी

मैसूर

दिनांक : 13 मार्च, 2014

आदरणीय श्री नरेश गौतुम जी

सादर नमस्कार !

आशा है, आप सानंद होंगे।

मैं केंद्रीय विद्यालय, मैसूर छावनी की हिंदी परिषद का मंत्री हूँ। परिषद ने आगामी 14 अप्रैल, 2014 को विद्यालय के सभागार में तुलसी जयंती मनाने का निर्णय लिया है। परिषद चाहती है कि उस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में आप सुशोभित हो। आप तुलसी-साहित्य के मर्मज्ञ विद्वान हैं। हम चाहेंगे कि इस अवसर पर आप 25-30 मिनट का सारगर्भित वक्तव्य देते हुए तुलसा की महिमा को उजागर करें। कृपया पधारने की स्वीकृति देकर कृतार्थ करें।

विद्यालय के नियमानुसार आपके आवागमन-व्यय के साथ मानदेय मेंट किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे आरंभ होगा, जो दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के पश्चात आप भोजन अवश्य ग्रहण करें। स्वीकृति प्राप्त होने के बाद निमंत्रण-पत्र विधिवत भेजा जाएगा।

धन्यवाद सहित!

भवदीय

...

मंत्री, हिंदी परिषद

केंद्रीय विद्यालय, मैसूर छावनी