अपने प्रधानाचार्य को आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन-पत्र लिखिए।

सेवा में


प्रधानाचार्य महोदय

केंद्रीय विद्यालय

रायपुर (.प्र.)


विषय : छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु


श्रीमान जी

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दशम 'बी' का छात्र हूँ। मेरा अब तक पढ़ाई का रिकार्ड अच्छा रहा है। गत वर्ष मैंने 80% अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई के साथ-साथ भाषण-प्रतियोगिता में भी अग्रणी रहा हूँ।

मान्यवर, इस वर्ष मेरे पिताजी अस्वस्थ हो गए हैं जिसके कारण उनका व्यवसाय ठप्प हो गया है। घर की आर्थिक दशा कमज़ोर हो गई है। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्च वहन करने में समर्थ नहीं हैं। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे इस वर्ष 500 रु. मासिक की छात्रवृत्ति प्रदान करें ताकि मेरी पढ़ाई अबाध चलती रहे। इस सहयोग और कृपा के लिए मैं आपका कृतज्ञ रहूँगा।


धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी

निमिष

 कक्षा-दसवीं-बी

अनु. : 235

दिनांक : मार्च 13, 2014