अपने नगर के एक प्रख्यात विद्यालय को उनके छात्रों की अनुशासनहीनता की घटनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही के लिए अनुरोध कीजिए।

आशुतोष राणा

535, रामनगर

मेरठ

जुलाई 14, 2014

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

... विद्यालय

मेरठ

महोदय

मझे अत्यंत खेद के साथ आपको शिकायत करनी पड़ रही है कि आपके विद्यालय के छात्र दोपहर छट्टी के बाद छेड़ाखानी करते नज़र आते हैं। ये घटनाएँ लगभग रोज होने लगी हैं। मुख्य बाजार में डी..वी. पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल की लड़कियों जब बाहर निकलती हैं तो आपके विद्यालय के छात्र जमघट बनाकर खड़े हो जाते हैं। वे हर लड़की पर फली कसते हैं। अगर कोई उन्हें कि तो वे मारापीटी पर उतर आते हैं। यहाँ हुड़दंग और हुल्लडबाजी आम बात हो गई है।

मेरा आपसे निवेदन हैं कि आप स्वयं कभी छुट्टी के बाद का नज़ारा सड़कों पर देखें। इस बारे में जो आपको उचित लगे, कार्यवाही अवश्य करें।

धन्यवाद !

भवदीय

आशुतोष राणा