कुछ समय पूर्व आपने एक टेलीविज़न खरीदा है, जो अनेक कमियों के कारण आपके लिए समस्या बना हुआ है। अपनी इस समस्या की जानकारी देते हुए विक्रेता के नाम पत्र लिखिए, जहाँ से आपने वह खरीदा था।

राजेंद्र व्यास

332, आदर्श नगर

जयपुर

दिनांक : मार्च 16, 2014

सेवा में

श्रीमंत शर्मा इलैक्ट्रोनिक्स

बड़ा बाजार

जयपुर

महोदय

मैंने आपकी दुकान से गत वर्ष 15.11.2013 को ओनिडा का रंगीन टेलीविजन खरीदा था, जिसके बिल की प्रति साथ में संलग्न है। यह टेलीविजन शुरू से ही खराब होता रहा है। इसका संचालन रिमोट से नहीं हो पाता। इसलिए हमें बटनों से काम लेना पड़ता है। एकाध चैनल को छोड़कर शेष सभी चैनल धुंधले या गड़बड़ नज़र आते हैं। यह बीच-बीच में झपकियाँ मारता है। हम आपको दो बार पहले भी शिकायत कर चुके हैं। आपका मैकेनिक दो-तीन दिन का जगाड़ कर जाता है। उसके बाद यह फिर से अपनी आदतें दोहराने लगता है।

मेरा आपसे निवेदन है कि इस टेलीविजन सेट को बदल कर दूसरा ठीक सेट दे दें। अन्यथा इसकी स्थायी मरम्मत करें।

धन्यवाद !

भवदीय

राजेंद्र व्यास