चरित्र प्रमाण देने का अनुरोध। 

सेवा में,

प्रधानाचार्य

गोयंका पब्लिक स्कूल 

नई दिल्ली 

विषयः चरित्र-प्रमाण-पत्र हेतु। 

महोदय, 

निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं 'बी' की छात्रा हूँ। मेरे पिताजी का स्थानांतरण मथुरा हो गया है। परिवार सहित मुझे भी वहाँ जाना होगा और वहाँ के किसी विद्यालय में आगे की पढ़ाई जारी रखनी होगी। 

आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे शीघ्रातिशीघ्र प्रमाण-पत्र देने का कष्ट करें। मेरे ऊपर किसी प्रकार का विद्यालय-शुल्क बकाया नहीं है। पुस्तकालय से ली पुस्तकें भी मैंने लौटा दी हैं। वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं में अनेक बार मैं पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हूँ। विद्यालय द्वारा सौंपे गए उत्तरदायित्वों का मैंने सदा निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन किया है। आपके द्वारा दिया गया चरित्र-प्रमाण-पत्र मुझे किसी अच्छे विद्यालय में प्रवेश दिलाने में सहायक होगा। 

धन्यवाद 

आपकी आज्ञाकारिणी 

शिष्या श्रेया चावला 

(अनुक्रमांक: 27) 

कक्षाः दशम 'बी' 

दिनांक: 20.10.20....