छात्रवृत्ति / फ़ीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखें। 


सेवा में 

प्रधानाचार्य जी 

बिरला विद्या निकेतन 

नई दिल्ली 

विषयः फ़ीस माफ़ कराने हेतु 

महोदय, 

नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दशम् 'अ' का विद्यार्थी हूँ। अचानक व्यापार में घाटा हो जाने के कारण मेरे पिता जी मेरी पढ़ाई का व्यय वहन करने में असमर्थ हैं। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैं आगे पढ़ाई तभी जारी रख पाऊँगा यदि स्कूल द्वारा मुझे छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। 

महोदय, गत वर्ष नवीं कक्षा में मैंने 88 अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई के अतिरिक्त फुटबॉल टीम का मैं कप्तान हूँ तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भी अनेक पुरस्कार जीत चुका हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में भी मैं इसी लगन और परिश्रम से उच्च अंक प्राप्त करूंगा। मेरी पारिवारिक आर्थिक मजबूरी को देखते हुए कृपया मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कतार्थ करें। आपके इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

धन्यवाद सहित 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

अभिनंदन गुप्ता 

कक्षाः दशम् 'अ' 

दिनांक : 15.6.2014