प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
प्रतिष्ठा में
प्रधानाचार्य
हैरिटेज पब्लिक स्कूल
नई दिल्ली
विषय: तीन दिन के अवकाश हेतु
महोदय,
नम्र निवेदन है कि कल से मैं तीव्र ज्वर से पीड़ित हैं। डॉक्टर ने मुझे ज्चर रहने तक पूर्ण विश्राम की सलाह दी है। कृपया मुझे दिनांक 14.6.2014 से 16.6.2014 तक, तीन दिन का अवकाश प्रदान करें।
धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी छात्र
अनन्य भटनागर
कक्षाः दशम् 'ब'
अनुक्रमांक: 15
दिनांक: 14.6.2014
0 Comments