मोहल्ले की सफ़ाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र।
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
दिल्ली-110006
विषय: महरौली क्षेत्र की सफ़ाई हेतु।
श्रीमान जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान महरौली क्षेत्र की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस पत्र से पूर्व हमने कई पत्र आपके विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को भेजे। स्वयं जाकर भी शिकायत की किंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पूरा क्षेत्र कूड़े का घर बन चुका है। पिछले वर्ष तक सफाई कर्मचारी नियमित रूप से आते थे, कूड़ा ले जाते थे, नालियाँ साफ़ करते थे। इस वर्ष के प्रारभ से ही इन सभी कामों में कोताही बरती जा रही है। 15-15 दिन तक कूड़ा सड़ता रहता है, नालियों का पानी कूड़े से रुक कर सारी गलियों में फैल जाता है। बदबू के मारे घरों में रहना, खाना-पीना कठिन हो रहा है।
रुकी हुई नालियों में मच्छर पैदा हो रहे हैं। परे मोहल्ले में मलेरिया से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ रही है। यदि शीघ्र ही यहाँ सफ़ाई का समुचित एवं नियमित प्रबंध नहीं किया गया तो महामारी फैलने की आशंका है।
कृपया हमारी प्रार्थना पर गंभीरता और शीघ्रता से उचित कार्रवाई करें। हम आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
भवदीय,
केशव नारायण
अध्यक्ष,
महरौली मोहल्ला समिति,
ब्लाक-बी, महरौली
दिल्ली-110030
दिनांक: 7 अगस्त, 2014
0 Comments