अपने मोहल्ले के पार्क की सुव्यवस्था के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी को पत्र। 

प्रेषक 

प्रतीक रुंगटा 

2526, सेक्टर 'डी'-2 

वसंत कुंज 

नई दिल्ली -110070 

दिनांक: 12 अप्रैल, 2014 

प्रतिष्ठा में, 

प्रबंधक, 

दिल्ली विकास प्राधिकरण 

नई दिल्ली 

विषय : वसंतकुज, सेक्टर डी-2 के पार्क की सुव्यवस्था हेतु। 

महोदय, 

नम्र निवेदन है कि वसंत कुंज, सेक्टर 'डी' में पार्क के नाम पर जो मैदान है वहाँ आज तक पेड़-पौधे लगाने का कार्य आपके विभाग द्वारा नहीं किया गया है। पिछले वर्ष आपके कुछ कर्मचारियों ने पार्क में क्यारियाँ तैयार की थीं और कुछ वृक्षों के पौधे भी रोपे थे। खेद का विषय है कि उसके बाद वहाँ किसी माली की नियुक्ति नहीं की गई है। सिंचाई और देखरेख के अभाव में वे पौधे सख चुके हैं। मैदान में कूड़ा-कचरा इकट्ठा हो गया है। बच्चों के खेलने के लिए जो झूले आदि लगाए गए थे, वे भी टट चके हैं। 

आपसे अनुरोध है कि इस दिशा में आप शीघ्र ही कोई ठोस कदम उठाएँ। 

धन्यवाद 

भवदीय 

प्रतीक रुंगटा