बस सेवा में सुधार हेतु महाप्रबंधक, दिल्ली परिवहन निगम को पत्र।
प्रेषक
राधा कपूरिया
15, शेख सराय
नई दिल्ली
दिनांक : 20 दिसंबर 20.....
प्रतिष्ठा में
महाप्रबंधक
दिल्ली परिवहन निगम
सिंधिया हाउस
नई दिल्ली
विषयः बस व्यवस्था में सुधार हेतु।
महोदय,
नम्र निवेदन है कि हम शेख सराय के निवासियों को बस-व्यवस्था को लेकर अनेक शिकायतें हैं। अधिकांश बसें अम्बेडकर पर अथवा महरौली से चलती हैं। शेख सराय तक आते-आते उसमें इतनी भीड हो जाती है कि हम चढ़ ही नहीं पाते। यात्री दरवाजों पर लटके रहते हैं। बच्चों, स्त्रियों और बूढ़ों के लिए चढ़ पाना असंभव है। सुबह और शाम को तो हालत और बदतर हो जाती है। घंटों प्रतीक्षा के बाद भी भरी बस में चढ़ पाना संभव नहीं होता।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप कुछ बसें शेख सराय से ही प्रारंभ करें। विशेषतः सुबह एवं शाम को विशेष बसों की व्यवस्था करवाएँ।
आशा है आप हमारी कठिनाई को समझेंगे और शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
राधा कपूरिया
0 Comments