लोकनिर्माण विभाग के सड़क विभाग को अपने क्षेत्र की बदहाल सड़कों की शिकायत एवं उन्हें ठीक करने की माँग करते हुए पत्र।
प्रेषक
तुलसीदास
4142, डी-4
वसंत कुंज
नई दिल्ली
15 जून 20....
प्रतिष्ठा में
अधिशासी अभियंता
केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग
दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र
दिल्ली
विषयः वसंतकुंज क्षेत्र की सड़कों के सुधार हेतु।
महोदय,
निवेदन है कि वसंतकुंज क्षेत्र की मुख्य सड़कों का हाल इतना खराब हो चुका है कि चलना दूभर हो गया है। सेक्टर बी-10 और पारया मोड़ से सेक्टर डी-3 की सडकों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। थोड़ी-सी भी बरसात होती है तो वहाँ पानी भर जाता है। गाड़ियाँ 'एका पर चलती नहीं रेंगती हैं। ट्रैफिक जैम और आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से सब परेशान हैं।
इन सड़कों का हाल वर्षों से ऐसा ही है। एक दो बार इनकी मरम्मत भी हुई है, किंतु एक महीना होते-होते पहले से भी अधिक बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। बरसात का मौसम आने वाला है। आपसे विनम्र निवेदन है कि इन सड़कों के गड्ढे भरने का कोई स्थायी हल खोजें।
धन्यवाद
भवदीय
तुलसीदास
0 Comments