अपने मोहल्ले में जल-भराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दिल्ली नगर पालिका के अधिकारी को शिकायत व सुधार हेतु।
सेवा में,
प्रशासन अधिकारी
दिल्ली नगर पालिका
टाउन हॉल, दिल्ली
विषय: मालवीय नगर में जल भराव की समस्या हेतु।
महोदय,
इस पत्र द्वारा मैं आपका ध्यान मालवीय नगर के जल-भराव की विकट समस्या की ओर दिलाना चाहता हूँ। वहाँ नालियाँ और सड़कों की सफ़ाई नहीं होती। जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहता है, विशेषत: नालियों में। सड़कों पर स्थान-स्थान पर गड्ढे हैं, जिनमें पानी भरा रहता है। सड़न की बदबू से चलना मुश्किल हो जाता है। वाहन फँस जाते हैं, जिससे ट्रैफ़िक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
सफ़ाई कर्मचारियों से कह-कह कर हम थक चुके हैं। वे झाड़ देकर कूड़ा इकट्ठा कर देते हैं पर उठाते नहीं हैं। एक-दो घंटे में वह कूड़ा फ़िर चारों तरफ़ बिखर कर नीचे नालियों में भर जाता है। गड्ढों में भरे पानी में मच्छरों का साम्राज्य है। अपने क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को हमने अनेक पत्र लिखे, स्वयं जाकर बात भी की, किंतु वे एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं।
आशा है आप हमारी समस्या का शीघ्रातिशीघ्र समुचित समाधान करेंगे और पानी के निकासी का प्रबंध करवाएंगे।
धन्यवाद
भवदीय
संदीप चुघ
321, मालवीय नगर
नई दिल्ली
दिनांक : 12 मई 20..
0 Comments