मोहल्ले में बढ़ती चोरियों एवं गुंडागर्दी की शिकायत करते हुए थाना प्रभारी को पत्र।
प्रेषक
समीर बहादुर
303, रजौरी गार्डन
नई दिल्ली
दिनांक: 10.2.20....
सेवा में
थाना प्रभारी
रजौरी गार्डन
नई दिल्ली
विषयः राजौरी गार्डन में बढ़ती चोरियों एवं गुंडागर्दी की शिकायत हेतु।
महोदय,
निवेदन है कि मैं पिछले पंद्रह वर्षों से रजौरी गार्डन में रह रहा हूँ, किंतु पिछले एक वर्ष से अचानक चोरियां एवं गुंडागर्दी टनाए तेजी से बढ़नी शुरू हो गई हैं। खेद के साथ कहना पड़ता है कि पहले की भाँति न तो बीट-कांस्टेबल गश्त करता है कमा नजर आता है और न ही थाने जाकर शिकायत करने पर कोई सुनवाई होती है। पिछले तीन महीनों में हमारे मोहल्ले से सात कारें चोरी हो चुकी हैं। मकान नंबर 206 में परसों दिन-दहाड़े डाका पड़ा। छुरे की नोंक पर धमकाकर वे पचास हज़ार रुपए और गहने लूटकर ले गए। तुरंत फ़ोन करने पर भी आपके विभाग से दो सिपाही चोरी की घटना के चार घंटे बाद आए। उन्होंने न ठीक से तफ़तीश की, न ही चोर को पकड़ने का कोई आश्वासन दिया, उलटे घरवालों पर ही दोष मढ़ दिया कि वे घर में नगदी और गहने रखते ही क्यों हैं। गुंडागर्दी का तो यह हाल है कि महिलाएँ शाम के बाद घर से बाहर अकेले आने-जाने से कतराती हैं। शाम होते ही पान की दुकान पर गुंडों का अडा जम जाता है, जो राह चलती महिलाओं से छेड़खानी करते हैं। मोहल्लेवालों ने उन्हें समझाया, धमकाया, लेकिन उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। सबसे अधिक चिंता की बात तो यह है कि मोहल्ले के शरीफ़ लड़के भी उनकी सोहबत में बिगड़ रहे हैं। पान की दुकान या तो बंद करवा दीजिए या गुंडागर्दी पर अंकुश लगवाइए।
हमारा आपसे अनुरोध है कि आप हमारी शिकायतों को गंभीरता से लें और इस दिशा में तुरंत कोई ठोस कदम उठाएँ।
धन्यवाद
भवदीय
समीर बहादुर
सचिव, रजौरी गार्डन मोहल्ला समिति
नई दिल्ली
0 Comments