बालोपयोगी पुस्तक प्रकाशित करने वाली प्रगति प्रकाशन' कंपनी द्वारा घर-घर जाकर प्रचार एवं बिक्री करने वाले युवक-युवतियों की आवश्यकता विज्ञापन के जवाब में आवेदन-पत्र। 

प्रेषक 

अमित सरदाना 

373/2 झंडेवाला 

दिल्ली 

दिनांक : 06.06.2014 

प्रतिष्ठा में, 

व्यापार प्रबंधक 

प्रगति प्रकाशन 

दरिया गंज 

दिल्ली 

विषय : प्रचार-अधिकारी के पद हेतु। 

महोदय, 

3 जून 20.. के 'नवभारत टाइम्स' में आपके द्वारा विज्ञापित नौकरी के विज्ञापन के उत्तर में मैं स्वयं को प्रस्तुत करना चाहता हूँ। आपको बालोपयोगी पुस्तकों के प्रचार एवं बिक्री हेतु युवकों की आवश्यकता है जो घर-घर जाकर यह कार्य कर सकें। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर मेरा समान अधिकार है। वाद-विवाद, भाषण, वाचन आदि प्रतियोगिताओं में मैं भाग लेता रहा हूँ। मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं धैर्य, उत्साह, जोश की भी कमी नहीं है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने परिवार की सहायता करना चाहता हूँ। 

मेरा परिचय एवं योग्यताएँ इस प्रकार है-

नाम: अमित सरदाना 

पिता का नाम: सुमित सरदाना 

जन्म तिथि: 11 जुलाई, 1996 

शैक्षणिक योग्यताएँ 

कक्षा

विद्यालय / कॉलेज का नाम

बोर्ड

उत्तीर्ण वर्ष

प्राप्तांक

विषय

दशम

ए पी जे स्कूल

सीबीएसई

2004

65%

अंग्रेजी,गणित,हिन्दी, विज्ञान,सामाजिक

बारहवी

ए पी जे स्कूल

सीबीएसई

2006

70%

अंग्रेजी,गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र

बी, ए ऑनर्स

डी. ए. वी कॉलेज चंडीगढ़

पंजाब विश्व-विद्यालय

2009

62%

अर्थशास्त्र

 

आशा है आप मुझे साक्षात्कार का अवसर अवश्य प्रदान करेंगे। मैं पूरी लगन और मेहनत से अपना उत्तरदायित्व निभाऊँगा।

धन्यवाद

प्रार्थी

अमित सरदाना 

संलग्नः दसवीं एवं बारहवीं के प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियाँ